क्या गर्म पानी पीने से नहीं रुकेगा कोविड? WHO ने किए यह चौंकाने वाले दावे
डेस्क: जब से कोरोना संक्रमण देश में फैलना शुरू हुआ है, तब से व्हाट्सएप में कुछ सुझाव भरे मैसेज काफी फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। जिनमें सबसे प्रमुख गर्म पानी पीने की अपील करने का मैसेज है।
लोग इस बात पर यकीन भी करते हैं कि गर्म पानी पीने से संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी। इसी यकीन में इतनी गर्म मौसम में भी लोग गर्म पानी पीते हैं व गर्म पानी से नहाते हैं।
इसके अलावा भी कई भ्रम कोरोना को लेकर फैले हुए हैं। लोग घरेलू नुस्खों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
हालांकि समय-समय पर सरकार लोगों में फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश कर रही है।
लेकिन इस पर विशेषज्ञों की राय कुछ और ही है। इसी से संबंधित सरकार का एक दावा सामने आया है।
WHO ने पहले ही साफ कर दिया था की गर्म पानी पीने वह नहा गर्म पानी से नहाने से कोरोना वायरस को मात नहीं दिया जा सकता।
फिर भी कुछ लोग गर्म पानी का सेवन कर रहे थे और गर्म पानी से नहा भी रहे थे। गर्मी के मौसम में ऐसा करके वे लोग अपने ही सेहत को खराब कर रहे थे।
भारत सरकार ने भी MYGOVINDIA ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके यह साफ कर दिया है कि केवल गर्म पानी पीने से कोरोना को मात नहीं दिया जा सकता है।
We are here to bust all #myths. Don't believe everything you read. Hot water bath or drinking warm water does not prevent #COVID-19.#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona @MIB_India @MoHFW_INDIA @PIB_India @drharshvardhan pic.twitter.com/iBPKS87XKV
— MyGovIndia (@mygovindia) May 8, 2021
सरकार के अनुसार अच्छी इम्यूनिटी से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है। आपको बता दें कि इम्यूनिटी को बरकरार रखने के लिए केंद्र सरकार ने एक हेल्दी डाइट प्लान भी सुझाया है।
Are you looking for natural ways to boost your immunity?
We’ve got you covered!
Here’s few general measures which you can follow to boost your immunity organically amidst #COVID19. #StayHomeStaySafe#IndiaFightsCorona @MoHFW_INDIA @MIB_India @PIB_India pic.twitter.com/KfKk2pLyeL— MyGovIndia (@mygovindia) May 6, 2021