सरिया और सीमेंट की कीमतों में भारी कमी, इतने रुपए प्रति टन सस्ता हुआ सरिया, अब घर बनाना हुआ आसान
डेस्क: घर बनाने की सामग्रियों में सीमेंट और सरिया काफी प्रमुख है। अक्सर इन्हीं दो चीजों के बढ़ी हुई कीमतों के कारण कईयों का खुद का घर बनाने का सपना सपना ही रह जाता है। लेकिन अब सरिया और सीमेंट की कीमतों में भारी गिरावट होने से ऐसा नहीं होगा। ब्रांडेड सरिया से लेकर लोकल ब्रांड सरिया का भी मूल्य अब कम हो गया है जिससे लोगों को खुदका आवास बनाने में सहूलियत मिली है।
सरिया और सीमेंट की कीमतों में भारी गिरावट
बीते कुछ दिनों में सरिया की कीमतों में लगभग ₹3000 की कमी आई है। जहां ब्रांडेड सरिया अब ₹71000 प्रति टन मिल रहा है वहीं लोकल ब्रांड का सरिया ₹67000 प्रतिष्ठान मिल रहा है। केवल सरिया ही नहीं बल्कि सीमेंट की कीमतों में भी प्रति बोरी ₹10 तक की कमी देखी गई है। महंगाई के इस समय में जो कोई भी अपना मकान बनाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह खबर बेहद राहत हरी है।
एक लाख रुपए प्रति टन तक पहुंच चुका था कीमत
इससे पहले ब्रांडेड सरिया की कीमत ₹74000 प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया की कीमत ₹71000 प्रति टन थी। सरिया और सीमेंट की बढ़ रही कीमतों से लोग इतना व्याकुल हो उठे थे कि पिछले कुछ समय से मकान बनने के अधिकतर काम बंद पड़े हुए हैं। बता दें कि अप्रैल के महीने में लोकल ब्रांड के सरिये की कीमत ब्रासी हजार रुपए प्रति टन तक पहुंच गई थी जबकि बड़े ब्रांड की स्तरीय ₹100000 प्रति टन से भी अधिक कीमत पर बिक रहे थे।
लेबरों के अभाव में सरिया हुआ सस्ता?
एक कारण यह भी है कि सरिया और सीमेंट की कीमतों में कमी आई है। इसके अलावा बढ़ती गर्मी के कारण मकान बनाने के कार्य के लिए श्रमिक तैयार नहीं हो रहे हैं जिस वजह से मकान निर्माण के कार्य में पड़ गए हैं सरिया व सीमेंट की बिक्री में कमी आई है। इस वजह से भी सरिया और सीमेंट ₹7000 प्रति टन तक सस्ते बिकने शुरू हो गए हैं। इसका लाभ अब ग्राहकों को मिल रहा है।