बंगाल में गौमां’स की बिक्री जारी, गौमू’त्र बेचने पर गिरफ्ता’री!
दिलीप घोष ने कहा : जो गाय का मां'स खाते हैं, वो गाय के दूध और गौमू'त्र का फायदा क्या समझेगा
डेस्क: देश में पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है, जहां गोमां’स की बिक्री और गौमां’स सेवन पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन गौमू’त्र की बिक्री पर पाबंदी लगाने और इसे बेचनेवाले को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. राज्य के हुगली जिले के डानकुनी में कथित तौर पर गौमू’त्र बेचने पर गिरफ्तारी का भाजपा ने जमकर विरो’ध किया.
राज्य के भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने राज्य सरकार के रवैये की निं’दा करते हुए सवाल किया कि गौमू’त्र पर क्या देश में प्रतिबंध है? गौमू’त्र का करोड़ों का कारोबार हो रहा है. लोग इसे औषधि के तौर पर पी रहे हैं. ऐसा कौन सा कानून है कि राज्य में गौमू’त्र नहीं बिकेगा. विडम्बना ही है कि गौमां’स बिकेगा लेकिन गौमू’त्र नहीं बेच सकते.
ये क्या बात हुई कि कोई चाहे तो गौमू’त्र का सेवन नहीं कर सकता. देश में कहां प्रतिबं’ध है इस पर. ऐसा कौन सा कानून है.
गौमू’त्र पिया हूं और आगे भी पियूंगा : दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया : मैं गौमू’त्र पहले भी पिया हूं, जरूरत पड़ने पर आगे भी पियूंगा. इसमें कोई समस्या नहीं. यह उपयोगी है. जिसको नहीं पीना न पिये, लेकिन जो इसका सेवन करना चाहता है, उसे रोकने का अधिकार किसी को नहीं है.
उन्होंने कहा, गौमू’त्र और गोबर के गुण से कोई अनजान नहीं है. पूजा में गोबर का सदैव इस्तेमाल होता रहा है. गौमू’त्र का चरणामृत में प्रयोग होता है. भाजपा इस विषय को लेकर प्रचार कर रही है. इसीलिए इसका सेवन करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है.