भारत बना रहा जूम से भी बढ़िया वीडियो कांफ्रेंसिंग एप
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया की तर्ज पर जूम से भी बेहतरीन वीडियो कांफ्रेंसिंग एप बनाने का ऐलान किया
डेस्क: लॉकडाउन के दौरान भारत में जूम एप का इस्तेमाल सबसे अधिक हुआ है. प्रशासनिक कार्यों से लेकर व्यावसायिक कार्यों में इसका इस्तेमाल हुआ. स्कूल की कक्षाएं भी इस एप के जरिये हो रही हैं, लेकिन इस तरह की विदेशी एप से सूचनाएं चोरी होने और हैंकिंग का खतरा बना हुआ है.
ऐसे में भारत सरकार ने मेक इन इंडिया की तर्ज पर जूम से भी बेहतरीन वीडियो कांफ्रेंसिंग एप बनाने का ऐलान किया है. देश के सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक निजी चैलन के कार्यक्रम में बताया कि जल्द ही भारत में अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टेवेयर होगा और इसको तैयार करने के लिए 12 कंपनियों की पहचान की गयी है.
आपको बता दें कि जूम एप की ओर से स्वीकार किया गया था कि उनके प्लेटफार्म से लाखों की संख्या में इस देश के नागरिक का डेटा लीक हुआ, जिसका इस्तेमाल हैकर नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकते हैं. उक्त ऐप को भारत में लॉकडाउन के दौरान करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है. भारतीय सॉफ्टवेयर या एप आने से विदेश में डेटा लीक होने का खतरा नहीं रहेगा.