पश्चिम बंगाल
इस राज्य में आज से अनिश्चित काल के लिए हुआ लॉकडाउन का ऐलान
डेस्क: बढ़ते कोरोना के बीच यह अंदाजा तो सभी को था कि फिर से एक बार लॉकडाउन होकर रहेगा। लेकिन इस तरह अचानक इसकी घोषणा की जाएगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।
30 अप्रैल के दिन बंगाल सरकार ने एक नोटिस जारी किया जिसमें यह बताया गया कि राज्य भर के सभी बाजार, हाट, शॉपिंग मॉल, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट्स इत्यादि अनिश्चित काल के लिए बंद किए जाएंगे जबकि जरूरतमंद सेवाओं को जारी रखा जाएगा।
किसी भी प्रकार के फंक्शन अथवा पार्टी की बिल्कुल मनाही है। हालांकि यह लॉकडाउन पूर्ण ना होकर केवल आंशिक होगा। सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम के 3:00 बजे से 5:00 बजे तक सभी बाजार खुले रहेंगे।
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सूचना में 2 मई को होने वाले मतगणना के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। नियमों को ना मानने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।