डिजिटल डेस्क: संसद (Parliament) के बजट सत्र के दूसरे चरण का शुक्रवार को पांचवां दिन है। इस सत्र की शुरुआत दिल्ली हिं’सा पर विपक्ष के हंगामे के साथ हुई। लोकसभा में कार्रवाई के बावजूद दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही आगामी 11 मार्च तक स्थगित कर दी गई। सदन में प्रधानमंत्री मोदी के उपस्थिति व दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग की जा रही थी।
इस क्रम में लोकसभा(LokSabha) ने आज स्पीकर की अध्यक्षता में हंगामे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे। राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने भी सांसदों से निवेदन किया। बाद में राज्यसभा (Rajya Sabha) को 11 मार्च तक स्थगित कर दिया गया। लोकसभा की भी कार्यवाही शुरू होने के दो मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी लेकिन फिर इसका समय घटाकर 12 बजे तक कर दिया गया था।