NASA की तस्वीरों में देखें : कैसे लॉकडाउन ने किया भारत को शुद्ध
भारत में पिछले 20 साल में सबसे कम वायु प्रदूषण है।
डेस्क: कोरोना वायरस महा’मारी के बीच देश में 24 मार्च से 3 मई तक लॉकडाउन है। केंद्र सरकार के निर्देश पर अधिकांश जगहों पर सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है। ऐसे में सड़क परिवहन, ट्रेनें और हवाई सफर सब कुछ बंद है। लॉकाडाउन का सबसे ज्यादा असर जहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं इसी बीच कुदरत अब खुलकर सांस ले रही है। पर NASA के द्वारा जारी तश्वीरों से तो ऐसा लगता है कि लॉकडाउन ने भारत के वातवरण को शुद्ध कर दिया है।
मालूम हो कि अमेरिकन स्पेस एजेंसी NASA के अनुसार, उत्तर भारत में पिछले 20 वर्षों में ऐसी गिरावट दर्ज की गई है। एजेंसी के सैटेलाइट सेंसर ने जाना कि उत्तर भारत में एयरोसोल लेवल पिछले 20 साल में सबसे कम मापा गया है।
यूनिवर्सिटीज़ स्पेस रिसर्च एसोसिएशन के पवन गुप्ता ने कहा कि हमें पता था कि लॉकडाउन के दौरान हम कई स्थानों पर वायुमंडलीय संरचना में परिवर्तन देखेंगे लेकिन इतने कम एयरोसोल लेवल को कभी नहीं देखा।
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जोकि मॉडरेट रिजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर (MODIS) टेरा सैटेलाइट से ली हैं। साउथ एंड सेंट्रल एशिया के सहायक सचिव एलिस जी वेल्स ने कहा कि यह तस्वीरें दिखाती हैं कि भारत में पिछले 20 साल में सबसे कम वायु प्रदूषण है।
Satellite data show that levels of airborne particles over northern #India have dropped significantly since the #COVIDー19 lockdown began. https://t.co/xz6NgbQLOW pic.twitter.com/aP0fi5vL64
— NASA Earth (@NASAEarth) April 21, 2020
नासा में मोडिस एयरोसोल प्रोडक्टस के प्रोग्राम लीडर रॉबर्ट लेवी ने कहा कि भारत में साफ हवा के लिए इससे बेहतरीन तरीका नहीं हो सकता है। सिर्फ हवा ही नहीं, जमीन, पानी सब साफ हो गया है। भारत को ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे इतना साफ मौसम रहे।
जानकरों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद भी भी अगर लोग और सरकारें इस पर ध्यान दे तो साफ हवा बनी रहेगी, वरना कुछ दिनों के अंदर ही जस की तस हो जाएगी।