मारुति कि यह नई कार किसी लग्जरी कार से कम नहीं, कीमत मात्र 4 लाख, देती है इतना ज्यादा माइलेज
डेस्क: जापान और भारत में मारुति सुज़ुकी ऑल्टो की नई मॉडल्स जल्द ही लांच होने वाली है। इसके लांच होने से पहले से ही लगातार इसकी तस्वीरें लीक हो रही है। लीक हो रही तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि यह कार अब पहले से ज्यादा लंबी और ऊंची होने वाली है।
साथ ही यह डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ भी आ सकती है। बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी अल्टो 2022 में लांच हो सकता है। तस्वीरों को देखकर यह साफ बताया जा सकता है कि ऑल्टो अब पहले से कई गुना बेहतर लुक और फीचर्स के साथ दिखने वाली है। इस कार की एक और खास बात इस की नई इंटीरियर है।
बता दें कि ऑल्टो भारत में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कार है। ऐसे में इसके नए मॉडल का भी इंडिया में अधिक बिक्री की संभावना काफी ज्यादा है। मारुति सुजुकी ने अपने कार में k-series का इंजन लगाया है जिससे यह काफी अच्छा माइलेज देता है। बात करें इस गाड़ी के माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक चल सकती है। सूत्रों की मानें तो इस कार की कीमत 4 से 4.2 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।