राष्ट्रीय

बाजार में आ चुकी है ब्लैक फंगस की दवा?

डेस्क: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब ब्लैक फंगस आफत बनकर टूट पड़ा है। लोगों को इसकी वजह से अपनी आंखों की रोशनी गवानी पड़ रही है। तो वहीं कइयों को अपने जबड़ों को गवाना पड़ रहा है।

पहले बताया जा रहा था कि जिन कोरोना मरीजों को अधिक स्टेरॉयड दिया गया, उनमें ब्लैक फंगस का मामला देखने को मिला। लेकिन अब विशेषज्ञों का दावा है सफाई की व्यवस्था न होने पर ब्लैक फंगस फैल सकता है।

सभी के मन में ब्लैक फंगस के प्रति डर का माहौल बन गया है। ऐसे में फार्मा कंपनी एमएसएन लैबोरेट्रीज ने ब्लैक फंगस की दवा बना लेने का दावा किया है। एमएसएन लैबोरेट्रीज ने पॉसाकोनाजोल नाम का एक दवा लॉन्च किया है, जो एक एंटीफंगल दवा है।

बताया जा रहा है कि इस दवा के लांच होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। पॉसावन ब्रैंड के नाम से यह दवा मार्केट में लांच की जाएगी। पॉसाकोनाजोल का 100mg का टैबलेट और 300mg का इंजेक्शन तैयार किया जाएगा।

आपको बता दें कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इस दवा को मंजूरी मिल गई है। टेबलेट की कीमत ₹600 होगी। वहीं प्रति इंजेक्शन की कीमत ₹8500 तय की गई है।

गौरतलब है कि कोरोना से रिकवर होने के बाद मरीजों को वापस से अस्पतालों में भर्ती होना पड़ रहा है। ऐसे में अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है।

ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की चिंता भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में यह दवा ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button