लॉकडाउन में आतं’की गतिविधि तेज, शोपियां में चार आतं’की मा’रे गये
सुरक्षाबलों ने आतंकि'यों के श'वों के साथ मुठ'भेड़ स्थल से हथियार व गोला'बारूद भी बरामद किया
डेस्क: लॉकडाउन के दौरान आंत’की संगठन बड़ी साजि’श रच रहे हैं. इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में घुसपैठ कर बड़ी आतं’की घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी के मद्देनजर शोपियां जिले के मेलहोरा क्षेत्र में बुधवार सुबह आतंकि’यों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठ’भेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकि’यों को मा’र गिराया है। फिलहाल गोली’बारी रुक गई है तथा सुरक्षाबलों द्वारा अब क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
सुरक्षाबलों ने आतंकि’यों के श’वों के साथ मुठ’भेड़ स्थल से हथियार व गोला’बारूद भी बरामद किया है। आतंकि’यों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
बुधवार सुबह जिले के मेलहोरा इलाके में आतंकि’यों के छिपे होने की सूचना प्राप्त होने के बाद सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ तथा एसओजी की टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा’बलों ने उस मकान को घेर लिया, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे।
आतंकि’यों द्वारा सुरक्षाबलों को पास आते देख गो’लीबारी शुरू कर दी गई, जिसके बाद मुठ’भेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकि’यों को मा’र गिराया है। मारे गए आतंकि’यों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार मारे गए सभी आतं’की अंसार गजवत उल हिं’द आतं’की संगठन से संबंधित हैं। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में अन्य आतंकियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा गया है।