मिथिला के लाल ने किया कमाल: आटो चालक का पुत्र बना इंडियन आर्मी में अफसर
डेस्क: दरभंगा के साथ-साथ पूरे मिथिलांचल के
लिए गौरवशाली दिन रहा. बताते चले कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी गणेश पाठक का पुत्र पुरुषोत्तम पाठक ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से अफसर ट्रेनिंग पूरे करके जिले के साथ साथ पूरे मिथिलांचल का नाम रोशन कर दिया है. हालांकि इस परेड में पुरुषोत्तम पाठक के परिजन भी जाने वाले थे लेकिन उनके अरमानों पर कोरोना का ग्रहण लग गया.
पुरुषोत्तम पाठक के पिता एक ऑटो चालक है जो कि बेर चौक से मोहिनी तक ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते हैं. ऐसी स्थिति में भी उन्होंने अपने बच्चे को देश के इतने बड़े पद पर देखकर काफी खुशी जाहिर किया पुरुषोत्तम पाठक की शिक्षा ग्रामीण परिवेश में ही नंदकिशोर उच्च विद्यालय सतीघाट में दसवीं की पढ़ाई पूरी कर शहर के एमएलएसम कॉलेज के साइंस के स्टूडेंट रह चुके हैं.
पुरुषोत्तम पाठक के परिजनों का कहना है कि पुरुषोत्तम बच्चन से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं। देश के लिए सर्वोच्च निछावर करने के लिए तैयार रहते थे।