नरेंद्र मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन तो जया बच्चन के बिगड़े बोल
डेस्क: 13 दिसंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के नए स्वरूप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों में उत्साह की लहर दिख रही थी। सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना किया इसके बाद हुआ है काशी विश्वनाथ पहुंचे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया।
(सौजन्य: DD) pic.twitter.com/Fi16MMMJeG— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
पीएम ने श्रमिकों के बीच पहुंचकर किया अभिवादन
काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवारण से पहुंचे गंगा नदी में डुबकी लगाई और काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में कार्य करने वाले श्रमिकों के बीच पहुंचे और उन पर फूल बरसा कर्म का अभिवादन किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने उन सभी के बीच बैठकर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/Gm88fGthyS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
हजारों वर्षों की तपस्या हुई सार्थक : योगी
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने इस दौरान कहा कि काशी विश्वनाथ को नया स्वरूप देने का काम एकमात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते थे। उनके अनुसार प्रधानमंत्री के इस काम को लोग सदियों तक याद रखेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि आज के दिन हजारों वर्षों की तपस्या सार्थक हुई है। उनके अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद उसी श्रृंखला में यह एक नया निर्माण कार्य है।
हज़ारों वर्षों की तपस्या आज सार्थक होती दिखाई दी है। एक हज़ार वर्षों से काशी ने जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना किया उसका साक्षी हर भारतवासी रहा…काशी में बाबा विश्वनाथ का ये धाम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य उसी श्रृंखला को एक नया स्वरूप प्रदान करता है: उ.प्र. CM pic.twitter.com/RxIx5iON1R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
सपा नेता जया बच्चन ने उठाए सवाल
इस बीच सपा नेता जया बच्चन का कहना है कि जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है यह लोग लाल टोपी से घबरा रहे हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन कहीं ना कहीं ये लोग फीते काट रहे हैं और शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने मंदिर के पुनर्निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर को अच्छी तरह बनाने के लिए वहां के छोटी-छोटी दुकानों को वहां से हटा दिया गया। उनका आरोप है कि सरकार ने इन दुकानदारों को मुआवजा भी नहीं दिया।
जैसे-जैसे यूपी का चुनाव आ रहा है वो लाल टोपी से इतने खबराएं हुए हैं कि फीते पर फीते काट रहें और शिलान्यास कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर को अच्छी तरह बनने के लिए वहां पर जिनकी छोटी-छोटी दुकानें थी उनको आपने तो वहां से हटा दिया। क्या आपने उन्हें मुआवज़ा दिया?: जया बच्चन, SP pic.twitter.com/JpHYjRCf6p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021