बिहार
नीतीश कैबिनेट के 6 बड़े फैसले, आज से पूरे बिहार में लागू
डेस्क: बिहार में कोरोना के साथ-साथ बाढ़ ने भी हाहाकार मचाया है. जिसके कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए नीतीश ने कैबिनट की बैठक की कई तरह के बड़े फैसले लिए.
मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को उनके फैसले पर तुरंत एक्शन लेने को कहा. ताकि राज्य में कोरोना के साथ साथ बढ़ की समस्या को जल्द से जल्द निपटा जाय.
इसे भी पढ़ें: इस राज्य में 10 अगस्त तक लागू हुआ ‘जनता कर्फ्यू’
नीतीश कैबिनेट के 6 बड़े फैसले
- कोरोना संक्रमण से अगर किसी सरकारी कर्मी की मौत होती है तो उसे विशेष से पारिवारिक पेंशन दिया जाएगा.
- 2004 के बाद सेवा में आने वाले को एनपीएस से क्या लाभ मिलता है.
- सरकार ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भर्ती, प्रोन्नति और सेवा शर्त संसोधन नियमावली के तहत सुविधा देने का फैसला किया है.
- बाढ़ प्रभावित परिवारों को 6 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जाए और साथ ही साथ लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए.
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि अब डिमांड बेस्ड टेस्टिंग सेवा सुनिश्चित की जाए.
- हर हाल में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे में आये.