अमित शाह के बयान से पाकिस्तान में हाहाकार, कहा- फैला रहे हैं भ्रम
डेस्क: बीते दिनों अमित शाह दक्षिण गोवा के धार बंदोरा में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाषण देते हुए कई मुद्दों पर बातें की। भारत की सीमाओं के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के साथ पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अब हम दुनिया को दिखा चुके हैं कि किसी प्रकार का आतंकी दुस्साहस भारत कबूल नहीं करेगा जरूरत पड़ने पर दूसरी बार की सर्जिकल स्ट्राइक किया जा सकता है।
जरूरत पड़ने पर फिर होगा सर्जिकल स्ट्राइक
उनका कहना है कि 2016 में हमारे जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर सेना पर हमले का बदला लिया था जरूरत पड़ने पर फिर एक बार दहशतगर्दों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देने के बाद से ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय नाखुश है और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि अमित शाह केवल भ्रम फैला रहे हैं।
अमित शाह के बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
अमित शाह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि वह भारत के गृह मंत्री द्वारा कथित सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी वाले भड़काऊ बयान की निंदा करते हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार गृहमंत्री का यह बयान भाजपा और आरएसएस के खतरनाक को दर्शाता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का दावा है अमित शाह के इस बयान का मकसद केवल तनाव पैदा करना है।
पाकिस्तान का अमित शाह पर आरोप
इसके अलावा भी विदेश मंत्रालय ने अमित शाह पर आरोप लगाया है इस तरह के भ्रमित करने वाले बयान देकर भारतीय गृह मंत्री लोगों का ध्यान अन्य मुद्दों से हटाना चाहते हैं। इसके बाद अपनी बड़ाई करते हुए पाकिस्तान ने यह दावा किया कि साल 2019 में भारत द्वारा बालाकोट में हमले पर पाकिस्तान ने तुरंत प्रतिक्रिया दी थी। उनका दावा है कि किसी भी प्रकार के आक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना हमेशा तैयार रहती है।