PM मोदी बनकर आए महादेव! जानिए क्यों कहा जा रहा ऐसा?
डेस्क: उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने राज्य को 50,000 करोड़ रुपए की योजनाओं का सौगात दिया है। इस बीच पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट के पास एक सभा में कई महिलाओं को पीएम स्वर निधि योजना के तहत ₹50,000 का चेक भेंट किया। इसी दौरान दशाश्वमेध घाट के पास स्थित चितरंजन पार्क के सामने पृथ्वी पर प्रसाद बेचने वाली मुन्नी देवी ने पीएम मोदी की तुलना महादेव से कर दी।
उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे और उन्होंने हाथ जोड़कर पीएम मोदी से कहा कि आप हमारे लिए महादेव बनकर आए हैं। ऐसा सुनकर प्रधानमंत्री ने भी हाथ जोड़ लिया। मुन्नी देवी पीएम से और भी बहुत कुछ कहना चाहती थी पर वक्त की कमी के कारण वह कुछ कह नहीं पाई। लेकिन उन्हें जो कुछ भी कहा वह भी पीएम मोदी के लिए काफी मायने रखता है। मुन्नी देवी के अनुसार पीएम निधि योजना से जो लाभ और सहारा उन्हें और उनके परिवार को मिला है वह कहीं और से नहीं मिल रहा था।
योजनाओं से सभी के जीवन में आई खुशी
मुन्नी देवी के अलावा अन्य 8 महिलाओं को भी मंच पर बुलाया गया और उन्हें अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित चेक सौंपा गए। इन लाभार्थियों में से एक लखनऊ के रहने वाले विकास के अनुसार यदि उन्हें सुनिधि योजना का लाभ नहीं मिलता तो उनका परिवार बिखर जाता। खासकर उनके इस योजना की वजह से करो ना काल में विकास को काफी सहारा मिला है। उनके अनुसार इस सहारे के लिए वह प्रधानमंत्री मोदी के आजीवन आभारी रहेंगे।
पीएम आवास योजना की लाभार्थी उर्मिला देवी, जो वाराणसी की रहने वाली हैं, ने कहा कि घर नहीं होने पर उन्हें काफी परेशानी होती थी लेकिन अब प्रधानमंत्री जी के योजना के कारण उनके पास अपना घर है। वही चंदौली की अर्चना ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
पहले भी महादेव से की जा चुकी है तुलना
पहले भी 2021 में महा शिवरात्रि के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान शिव से की थी। भारद्वाज के अनुसार नरेंद्र मोदी पर भगवान् शिव का आशीर्वाद है जिसकी वजह से वह कोरोना महामारी से इतने अच्छे तरीके से निपटने में सक्षम हो सके थे। भारद्वाज ने कहा, “हमारे विचार में वह भगवान शिव के अवतार हैं।”