सिंघम का स्टंट करनेवाला असली पुलिसवाला बुरा फंसा
अपनी जान को खतरे में डालने के लिए एसपी साहब की तरफ से उन पर कार्रवाई की गयी
डेस्क: अजय देवगन अभिनित फिल्म सिंघम के दीवाने आम युवा तो हैं ही. पुलिसवालों पर भी सिंघम बनने का नशा खूब चढ़ा है. इसका प्रमाण मध्य प्रदेश के दमोह जिले में देखने को मिला.
यहां का एक सब-इंस्पेक्टर सिंघम बनने के चक्कर में बुरी तरह फंस गया. दरअसल, सब-इंस्पेक्टर मनोज यादव सिंघम जैसा दिखना चाह रहे थे. इस चक्कर में वह लॉकडाउन के दौरान दो चलती कारों की छत पर सवार होकर स्टंट कर रहे थे, जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी चल रहा है, जिसमें सिंघम का टाइटल गाना बज रहा है.
यह वीडियो वायरल होते हुए आला अधिकारियों तक भी पहुंच गया. बस अब क्या था इस सिंघम साहब को खूब फटकार लगी. अपनी जान को खतरे में डालने के लिए एसपी साहब की तरफ से उन पर कार्रवाई की गयी. उन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगा.
उन्हें चेतावनी दी गयी कि आगे से सिंघम बनने से पहले दस बार सोच लें. भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
दमोह के एसपी हेमंत चौहान ने उन्हें कहा कि ऐसा करना उनको शोभा नहीं देता. यह उनके पोजिशन को शूट नहीं करता. यादवजी मध्य प्रदेश के दमोह जिले में नरसिंहगढ़ चौकी के इंचार्ज हैं.