इन राज्यों में अगस्त से खुलेंगे स्कूल, ये होंगे नियम
डेस्क: देश भर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक शुरू हो गया है. हालांकि कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जहां दुकान, दफ्तर, मॉल खोल दिये गये हैं, लेकिन स्कूलों को अभी तक नहीं खोला गया है. स्कूल नहीं खुलने से बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता की स्थिति बनी हुई है. वहीं कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर स्कूलों में बच्चों को बुलाने की जोखिम सरकारें उठा नहीं सकती.
हालांकि कुछ राज्य स्कूल खोलने के पक्ष में है. इनमें हरियाणा व गुजरात सरकार अगस्त महीने में स्कूल खोलने की तैयारी कर रही हैं. गुजरात के राज्य शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों से तालमेल रख कर इस बारे में सुझाव मांगे गये हैं. हालांकि 15 अगस्त से पहले कोई स्कूल नहीं खुलनेवाला. 15 अगस्त के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार किया जायेगा.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की गाइडलायंस को मानते हुए सरकारें स्कूलों को खोलने का निर्णय लेंगी. जानकारी के अनुसार सबसे पहले उच्च माध्यमिक की कक्षाएं शुरू होंगी. इसके बाद माध्यमिक व प्राथमिक की कक्षाएं शुरू की जायेंगी.
आइये जानते हैं एनसीइआरटी की गाइडलाइंस
- बेंच पर बैठने की जगह तय की जाये. वहां छात्र का नाम लिखा है, ताकि छात्र रोज निर्धारित जगह पर ही बैठे.
- सुबह कक्षा से पहले होने वाली असेंम्बली नहीं होगी.
- विद्यालयों में एयर कंडिशनर बंद रखना होगा और खिड़कियां खोल कर कक्षाएं लेनी होंगी.
- सभी विद्यार्थियों को पानी की बोतल घर से लाना होगा, उसका इस्तेमाल ही वे करेंगे.
- विद्यार्थी टिफिन अपने साथी विद्यार्थी के साथ शेयर नहीं करेंगे.
- टिफिन करने का समय 10 से 15 मिनट ही होगा, सभी अपनी जगह पर बैठ कर ही टिफिन करेंगे.