पश्चिम बंगाल

भाजपा की तरफ से शुभेंदु अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुने गए विपक्ष के नेता

 

डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों में अपनी जीत दर्ज करवाई। जबकि भारतीय जनता पार्टी केवल 77 सीटें ही जीत पाई।

बहुमत से जीतने के बाद भी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को अपने नंदीग्राम सीट से हार का सामना करना पड़ा। ममता बनर्जी के विरोध में खड़े भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को लगभग 2000 वोटों से जीत मिली।

suvendu adhikari won

 

2021 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करवाने के बाद मई को राजभवन में ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुल मिलाकर तीसरी बार वह बंगाल में सत्ता का बागडोर संभालने जा रही हैं।

जहां 10 मई के दिन ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में 43 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया, वहीं कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में नंदीग्राम से विधायक बने शुभेंदु अधिकारी को भाजपा ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी।

शुभेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया। पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारियां दिए जाने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पार्टी द्वारा नामित किए जाने से मैं खुश हूं। मैं धन्यवाद देता हूं बीजेपी का जिन्होंने मुझ में अपना विश्वास जताया। पश्चिम बंगाल के महान लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हम लड़ते रहेंगे।”

इसी अवसर पर पश्चिम बंगाल के भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर शुभेंदु अधिकारी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने शुभेंदु को शुभकामना देते हुए ही ममता बनर्जी पर तंज कसा।

अपने ट्वीट में अमित मालवीय ने लिखा, “नंदीग्राम में अपमानजनक हार का सामना करने के बाद ममता बनर्जी को अब अगले 5 वर्षों के लिए विपक्ष के नेता के रूप में श्री शुभेंदु अधिकारी का सामना करना पड़ेगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button