NIOS की 12वीं की रिजल्ट इस दिन घोषित करने का सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
डेस्क: वर्तमान में संक्रमण के मामलों को देखते हुए 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। तय किया गया है कि 10वी, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड में दिए गए नंबरों के आधार पर ही 12वीं के रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।
इसी दौरान एनआईओएस की 12वीं की परीक्षाओं को भी महामारी के बीच रद्द किए जाने का फैसला लिया गया था। आज सुप्रीम कोर्ट ने एन आई ओ एस के बारे में खेल सर घोषणा करने पर अहम फैसला लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किए गए परीक्षाओं के लिए 10 दिनों के भीतर इवेलुएशन क्राइटेरिया पेश करने का आदेश दिया है साथ ही 31 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा करने के भी आदेश दिए गए हैं। बता दें कि सीबीएसई के 12 वीं की रिजल्ट की घोषणा हुई 31 जुलाई को की जाएगी।
कोरोना के दूसरी लहर के शीर्ष में होने के कारण सभी राज्य बोर्ड तथा केंद्रीय बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। सीबीएसई के रिजल्ट की घोषणा को लेकर यह तय किया गया था कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर ही 12वीं के रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई के इस इवैल्यूएशन क्राइटेरिया को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद यह तय किया गया था कि 30 जुलाई तक सीबीएसई के 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।