स्वामी विवेकानंद जयंती के रैली में BJP ने किया ‘ओम’ लिखे हुए झंडे का प्रयोग
अभिषेक पाण्डेय, देश भर में हर साल 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद जी के जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. इस दिन हर पार्टी के लोग स्वामी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हैं. अलग-अलग पार्टियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इस साल भी बंगाल में स्वामी जी के जयंती के अवसर पर भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें से एक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में निकाली गई एक रैली भी थी. इस रैली की शुरुआत श्याम बाजार क्रॉसिंग से होकर हुई और इसका अंत शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद जी के घर जाकर हुई.
गौर करने वाली बात यह है कि इस रैली में भाजपा के झंडे का इस्तेमाल नहीं हुआ और यही बात चर्चा का विषय बन गया. भाजपा के झंडे की जगह पार्टी के नेतागण ने ‘ओम’ लिखे हुए झंडे का उपयोग किया. भाजपा की ओर से इसकी पुष्टि की गई है कि यह एक राजनीतिक रैली थी. इस वजह से इसमें भाजपा वजह से इसमें भाजपा के झंडे का उपयोग ना करते हुए ‘ओम’ लिखे हुए झंडे का उपयोग किया गया.
इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रदेश महासचिव रथींद्र बोस बोस, उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी, जयप्रकाश मजूमदार, दीपेंद्र प्रमाणिक,सचिव सब्यसाची दत्ता, सांसद स्वपन दासगुप्ता आदि शामिल थे.
भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर इस रैली में हिस्सा लिया. इस रैली से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा शुभेंदु अधिकारी ने स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया.