राष्ट्रीय

पाकिस्तान से आ रहा है आफत गैंग, होनेवाला है ‘लोकस्ट अटैक’

फसलों के साथ वनस्पतियों को भी यह भारी नुकसान पहुंचा सकता है.

डेस्क: कोरोना से जहां पूरा देश परेशान है. ऐसे में एक और जंतु ने परेशानी खड़ी कर दी है. उस जंतु का नाम है टिड्डा (लोकस्ट). यह एक विशाल झुंड में अटैक करने निकला है. इस झुंड में लाखों-करोड़ों टिड्डे हैं, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरफ बढ़ रहे हैं.

इसके साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. ये जहां से गुजरते हैं वहां के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर देते हैं. टिड्डा चेतावनी संगठन की ओर से दोनों राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पहले उम्मीद जतायी जा रही थी कि टिड्डा का झुंड दिल्ली होकर गुजरेगा, लेकिन अब दिल्ली से गुजरने की आशंका नहीं है.

ज्ञात हो कि टिड्डों की खौफनाक तस्वीर व वीडियो जारी करके टिड्डा चेतावनी संगठन ने कहा था कि टिड्डा अटैक दिल्ली में नहीं, बल्कि राजस्थान के दौसा से धौलपुर और एमपी के मुरैना में अटैक कर सकता है, इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है.

फसलों के साथ वनस्पतियों को भी यह भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
इसके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इसके लिए ड्रोन का सहारा भी लिया जा रहा है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी चेतावनी जारी की गयी है.

आपको बता दें कि भारत में प्रवेश के पहले पाकिस्तान में इस इसने तबाही मचायी है. अब वहां से भारत की ओर बढ़ रहा है. दरअसल, इरान से यह झुंड निकला है, जो पाकिस्तान के रास्ते भारत में आ रहा है. इसने अब तक तीन देशों को भारी नुकसान पहुंचाया है. फसलों की भारी क्षति हुई है. इसके अटैक से कई इलाकों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button