बिहार

बागेश्वर धाम सरकार के आने से पहले ही बिहार में हंगामा, दर्ज हुई शिकायत

डेस्क: सोशल मीडिया पर काफी वायरल चल रहे बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बिहार में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हिन्दुओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने के कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

बिहार के रहने वाले सूरज कुमार ने बागेश्वर धाम सरकार पर आरोप लगाया है कि एक बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को हनुमान जी का अवतार बताया था और अपनी तुलना भगवान से की थी। पेशे से वकील सूरज ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लोगों को धोखा देने और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

इसके साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाया है कि वह लोगों को चमत्कार दिखाने के नाम पर ठग रहे हैं। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धारा 295 क, 505 और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसकी सुनवाई 10 मई को होगी।

 Bageshwar Dham Sarkar in Bihar

दरबार लगने से पहले जमकर बयानबाजी

13 मई से बिहार की राजधानी पटना में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगने वाला है जिससे पहले बिहार में जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है। सबसे पहले उनका प्रोग्राम पटना के गांधी मैदान में होना था लेकिन इसकी अनुमति नहीं दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा नीतीश कुमार टोपी पहने, नमाज़ पढ़े या इफ्तार पार्टी में जाएं। लेकिन सनातन धर्मावलंबियों को रोकेंगे तो देश का सनातनी भी जाग जाएगा।

इसके अलावा कुछ दिनों पहले भगवान सहस्त्रबाहु पर किए गए टिप्पणी के कारण भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कई समाज के प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल लिया था। हालांकि विरोध होता देख बाद में बागेश्वर धाम सरकार ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button