जल्द आ रही सुभाष चंद्र बोस के रहस्य पर फिल्म, कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी जैसा मिलेगा समर्थन?
डेस्क: पिछले वर्ष रिलीज हुई फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ के मुख्य अभिनेता तेलुगू स्टार निखिल सिद्धार्थ को उनके अभिनय के कारण सभी ने बहुत पसंद किया। हिंदी सिनेमा को पसंद करने वाले लोगों ने भी उन्हें ढेर सारा प्यार दिया। अब एक बार फिर निखिल नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्य से जुड़े एक थ्रिलर फिल्म में दिखने वाले हैं।
बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के निधन से जुड़े रहस्य पर आधारित फिल्म ‘स्पाई’ का रिलीज डेट और लोगो रिवील कर गया है। इसी के साथ निखिल सिद्धार्थ की नई फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
नेताजी के निधन के रहस्य पर आधारित फिल्म ‘स्पाई’
इस फिल्म के लोगो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर के साथ उनका नाम और फिल्म का नाम लिखा हुआ देखा जा सकता है। इसी लोगो में नेताजी के नाम के बाद उनके जन्म का साल 1897 तो लिखा हुआ है लेकिन उनके निधन का साल नहीं लिखा गया है। जिससे यह समझा जा सकता है कि यह फिल्म उनके निधन के रहस्य पर ही आधारित होने वाली है।
ज्ञात हो कि आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निधन एक रहस्य बना हुआ है। आधिकारिक तौर पर उनके निधन की तारीख 18 अगस्त 1945 लिखी जाती है। ऐसा बताया जाता है कि उनका निधन एक प्लेन क्रैश में हुआ था। लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग इस बात को स्वीकार नहीं करते।
इस फिल्म का रिलीज डेट 29 जून को रखा गया है जबकि इसका टीज़र 12 मई को रिलीज किया जाएगा। एक इंटरव्यू में निखिल सिद्धार्थ ने बताया कि दर्शकों ने उनकी फिल्म ‘कार्तिकेय टू’ को ढेर सारा प्यार दिया था और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘स्पाई’ को भी सभी पसंद करेंगे।