डेस्क: कुछ उपद्र’वियों के हरकतों के कारण भारत में टिक-टॉक ऐप बंद हो सकता है. इसे बंद करने के लिए लगातार आवाज उठायी जा रही है. लोग सोशल मीडिया में बैन टिट टॉक अभियान चला रहे हैं.
#BanTikTok ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस ऐप की निगेटिव रेटिंग भी बढ़ती जा रही है. प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 से 2.6 पर आ गयी है. लोगों का आरोप है कि इस ऐप के जरिये अश्ली’लता और सांप्र”दायिकता को बढ़ावा दिया जाता है.
वहीं इस ऐप पर वायरल हुए एक वीडियो में एसिड अटैक को बढ़ावा दिया जा रहा है. 1.34 करोड़ फॉलोअर्स वाले एक युवक ने ऐसा ही एक वीडियो डाला है, जिस पर लोगों ने भारी आपत्ति जतायी है और भविष्य के लिए टिकटॉक को खतरा बताया है.
इस पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताते हुए महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा से कार्रवाई की मांग की है. अपील पर सुनवाई करते हुए महिला आयोग की ओर से मुंबई पुलिस को पत्र लिख कर शिकायत की गयी है.