टिकटॉक बनाने में बीजी हैं लालू के लाल तेजप्रताप
डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता चुनावी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं. वहीं पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के बड़के लाल यानी तेजप्रताय यादव अपनी कृष्ण लीला व टिकटॉक वीडियो बनाने में बीजी (व्यस्त) हैं.
अपने गेटअप, लुक और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले तेज प्रताप अब टिकटॉक पर पॉपुलर होने लगे हैं. उनके टिकटॉक विडियो काफी चर्चा में हैं. वह इस प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह गानों के साथ वीडियो बनाते हुए पाये जाते हैं.
इस बार वह एक नये अवतार में वीडियो बनाये हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया.
इस बार के वीडियो में तेज प्रताप मोर पंख लगा कर कृष्ण बने हुए हैं. इसमें नजर आ रहा है कि वह भगवान कृष्ण की तरह ही पोशाक पहने हुए हैं और सिर पर मोर का पंख लगाये हुए हैं.
इस वीडियो में वह गीता के श्लोक पढ़ रहे हैं. गीता का वह पॉपुलर श्लोक ‘यदा यदा ही धर्मस्य’ म्यूजिक के साथ बैकग्राउंड में बज रहा है और तेज प्रताप उस पर लिप्सिंग कर रहे हैं. इस टिकटॉक वीडियो को लाखों में लोगों ने देखा है और पसंद भी किया है. इसके खूब सारा लाइक भी मिल रहा है और लोग चकित होकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं.
इससे पहले तेज प्रताप यादव का बांसुरी बजाते हुए वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था. उस वीडियो में बिहार के पूर्व मंत्री पीले रंग की धोती, सफेद रंग का कुर्ता पहने हुए हैं. उसी लिबास में वह बांसुरी बजाते हैं. बांसुरी के धुन से काफी लोग मोहित भी हुए. उनके उस वीडियो को काफी पसंद भी किया गया. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो गया.