मास्क पहन कर दौड़ने पर जा सकती है जान, एक युवक का फेफड़ा फटा
14 वर्षीय एक किशोर की मास्क पहन कर रनिंग के बाद पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन नहीं मिलने से हार्ट अटैक से मौ'त हो गयी
डेस्क: कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क न पहन कर घर से बाहर निकलने पर गिरफ्तारी और जुर्माना के भी प्रावधान है, लेकिन आपको यह जान कर हैरत होगी कि मास्क पहन कर दौड़ने से आपकी जान भी जा सकती है. चीन के वुहान में एक युवक मास्क पहन कर दौड़ रहा था कि प्रेशर से उसके फेफड़े फट गये.
एक समाचार माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय एक किशोर की मास्क पहन कर रनिंग के बाद पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन नहीं मिलने से हार्ट अटैक से मौ’त हो गयी. चीन में मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म करने के पीछे इस तरह की घटना को भी माना जा रहा है.
वहीं पिछले दिनों एक युवक मार्निंक वॉक के दौरान मास्क पहन कर कुछ मील दौड़ गया, इस दौरान उसके फेफड़े पर प्रेशर बढ़ा, जिससे वह पार्क में गिर गया. अचेत हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके फेफड़े की सर्जरी की गयी. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
चिकित्सकों के अनुसार, मास्क पहन कर दौड़ने के कारण उसके फेफड़े में होल हो गया, जिससे हवा निकलने लगी. ऐसी स्थिति को फेफड़े का पंक्चर होना या न्यूमोथ्रोक्स कहते हैं. इससे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और मौत हो सकती है. मास्क पहन कर दौड़ने से फेफड़ों को पर्याप्त ऑक्सिजन नहीं मिल पाता. इससे सांस लेने की क्षमता पर असर पड़ता है.