जो देश का है वह हर देशवासी का है – PM मोदी
डेस्क: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी एएमयू आज शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है. इसी सिलसिले में आज प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को ऑनलाइन संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर आत्मनिर्भर भारत बनाना है. उन्होंने कहा कि हमे आपसी भेदभाव भूलकर देश को आगे ले जाना है. जो देश का है, वह हर देशवासी का भी है. इस कार्यक्रम का महत्व इसलिए भी ज्यादा था क्योंकि एएमयू के इतिहास में 56 साल बाद देश का प्रधानमंत्री छात्रों को संबोधित कर रहे थे.
जो देश का है, वह हर देशवासी का है
नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ है. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का एक ही मंत्र है कि जो देश का है वो हर देशवासी का है और इसका लाभ हर देशवासी को मिलना ही चाहिए, हमारी सरकार इसी भावना के साथ काम कर रही है.
मतभेदों पर समय जाया करने का अभी वक्त नहीं
मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी में मतभेदों के नाम पर बहुत समय पहले ही जाया हो चुका है. अब समय नहीं गंवाना है. सभी को एक लक्ष्य के साथ मिलकर नया भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाना है. समाज में वैचारिक मतभेद होते हैं, लेकिन जब बात राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति की हो, तो हर मतभेद किनारे रख देने चाहिए.
आत्मनिर्भर भारत बनाने में सबका सहयोग जरूरी है
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस सदी को भारत की बताया जा रहा है, उस लक्ष्य की तरफ भारत कैसे आगे बढ़ता है, इसे लेकर सब उत्सुक हैं. इसलिए हम सबका एकनिष्ठ लक्ष्य ये होना चाहिए कि भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं.