Breaking: नहीं रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा, रह चुके हैं भारतीय क्रिकेट टीम के नैशनल सिलेक्टर
डेस्क: पिछले महीने ही मिल्खा सिंह के निधन से भारत ने अपना एक अमूल्य रत्न खोया था। इस दर्द से अभी पूरा देश उभरा ही नहीं था कि आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का भी निधन हो गया।
मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक आने के कारण यशपाल शर्मा इस संसार को छोड़कर चले गए। उनकी उम्र केवल 66 वर्ष की थी। उनके निधन के बारे में सुनकर उनके साथ ही खिलाड़ियों को इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है।
सभी साथी खिलाड़ी हैं हैरान
यशपाल शर्मा के साथ खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल को जब यशपाल के निधन की खबर मिली तो वह विश्वास नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने बताया कि कपिल देव तथा टीम के अन्य सदस्यों से बात कर जब उन सभी को यह खबर दी गई तो वह सब भी हैरान थे।
बता दें कि यशपाल शर्मा के तीन बच्चे थे। उनके तीनों बच्चे विदेश में पढ़ाई करते हैं। अपनी पत्नी व तीनों बच्चों को छोड़ आज सुबह वह सभी को अलविदा कह गए। उनके परिवार वालों से लेकर उनके सभी साथियों को भी उनके निधन की खबर पाकर हैरानी हुई।
भारतीय क्रिकेट टीम के नैशनल सिलेक्टर रह चुके हैं यशपाल
1983 के विश्व कप में जीत दिलाकर भारत को विश्व विजेता बनाने के पीछे यशपाल शर्मा का एक बहुत बड़ा हाथ रहा है। जीत का एजेंडा उन्होंने ही तय किया था। वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अलग-अलग टीमों के खिलाफ काफी यादगार पारियां खेली थी।
1983 के बाद से ही यशपाल शर्मा का करियर धीरे-धीरे नीचे की ओर जाने लगा। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम के नेशनल सिलेक्टर भी रह चुके हैं।
सुबह-सुबह शुरू हुआ सीने में दर्द
उनके परिवार वालों के अनुसार सुबह-सुबह यशपाल मॉर्निंग वॉक के लिए जाया करते थे। रोज की तरह जब आज भी वह मॉर्निंग वॉक पर गए तो लौटने के बाद उनके सीने में दर्द होने लगा। सीने में दर्द उठने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।