बड़े पत्रकारों को परेशान करता रहा है जाकिर नाइक गैंग, अर्नव को भेजा 500 करोड़ का नोटिस
आरोप है कि इस्ला'मिक प्रचारक जाकिर नाइक के इशारे पर केरल में सुधीर चौधरी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी
डेस्क: टेलीवीजन न्यूज चैनल जी न्यूज पर जमीन जिहाद सहित विभिन्न जि’हादी गतिविधियों को लेकर लगातार खबरें दिखायी जा रही हैं. इसकी के मद्देनजर चैनल के एडिटर सुधीर चौधरी पर विभिन्न राज्यों में एफआइआर दर्ज करायी गयी हैं. आरोप है कि इस्ला’मिक प्रचारक जाकिर नाइक के इशारे पर केरल में सुधीर चौधरी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी. नाइक के अनुयायी सुधीर चौधरी के खिलाफ लोगों में गुस्सा फैला रहे हैं. जी न्यूज के मुताबिक चैनल पर चल रहे कार्यक्रमों क’ट्टरपंथी गुस्से में हैं. वे इतना बौखला गये हैं कि धम’कियां देने लगे हैं.
आपको बता दें कि भारतीय न्यूज चैनलों से जाकिर नाइक पहले भी उलझते रहे हैं. जाकिर नाइक और उनके अनुयायी देश के कथित राष्ट्रवादी पत्रकारों के खिलाफ अक्सर झूठ और न’फरत फैलाते रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुप्रचार किया जाता है. जाकिर नाइक ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी को भी परेशान करने की कोशिश की थी. उसकी तरफ से 2016 में अर्नव को 500 करोड़ का नोटिस भेजा गया था. उन पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था. हालांकि अर्नव में एक रुपया नहीं दिया.
जाकिर नाइक के समर्थक लगातार बड़े पत्रकार सुधीर चौधरी, अर्नव गोस्वामी, रजत शर्मा, रोहित सरदाना, अमिश देवगन , दीपक चौरसिया जैसे पत्रकारों को बदनाम करने की कोशिश में लगे रहते हैं. सोशल साइट पर उन्हें ट्रोल किया जाता है.