क्रा’इम ब्रांच की पकड़ में जमात प्रमुख मौलाना साद का बेटा, घंटों पूछताछ
सईद से पूछा गया कि मरकज की देखरेख में लगे उनके पिता के साथियों के बारे में वह क्या जानते हैं
डेस्क: निजामुद्दीन मरकज कांड के मुख्य आरोपी तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद पुलिस की पकड़ से दूर हैं. घटना के एक महीने से अधिक समय बाद भी पुलिस उन्हें तलाश रही है. इसी बीच दिल्ली पुलिस की क्रा’इम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे सईद को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उससे करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई.
सईद से पूछा गया कि मरकज की देखरेख में लगे उनके पिता के साथियों के बारे में वह क्या जानते हैं. ऐसे 20 लोगों की सूचना उससे मांगी गयी. साथ ही उसके पिता के बारे में भी उससे काफी देर तक पूछताछ की गयी.
ज्ञात हो कि सईद से जिन 20 लोगों की जानकारी मांगी गयी. उनमें वे लोग शामिल हैं, जिनकी देखरेख में मरकज की सारी गतिविधि होती थी. जिन्हें पता है कि यहां कौन लोग- कहां-कहां से आये थे और कहां गये.
उनके जरिये पुलिस दूसरे लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी. जानकारी के अनुसार, सईद भी पिता के साथ मरकज की गतिविधि में शामिल रहता था. पुलिस को उम्मीद है कि सईद से मिलनेवाली जानकारी के आधार पर वह मौलाना साद तक पहुंच सकती है.