अब बस से जा सकेंगे काठमांडू, दिल्ली से शुरू हो रही बस सेवा, जानिए किस रूट से ले जाएगी नेपाल
डेस्क: कई यात्री ऐसे हैं जो दिल्ली से अक्सर नेपाल आना-जाना करते थे उन यात्रियों की मांग थी एक बार फिर से नेपाल के लिए बस यात्रा शुरू होनी चाहिए। बता दें कि मार्च 2020 से दिल्ली से नेपाल जाने वाली बस सेवा बंद थी। क्योंकि मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर यह बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए इस बस का परिचालन किया जाएगा। हालांकि बस की सभी सीटों पर यात्रियों को बैठने की अनुमति होगी। दिल्ली से नेपाल के काठमांडू तक जाने वाली इस बस पर सफर करने के लिए यात्रियों के पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट और आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है। यात्रा से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए। इससे पुरानी टेस्ट रिपोर्ट को मान्यता नहीं दी जाएगी।
बता दें कि दिल्ली से काठमांडू की दूरी लगभग 1200 किलोमीटर है। इस बस का किराया 2800 रुपए रखा गया है। पहले इसके लिए यात्रियों को 2300 देने पड़ते थे। यह बस यूपी के फिरोजाबाद और अयोध्या होते हुए नेपाल के मुगलिंग से काठमांडू पहुंचेगा। दिल्ली से यह बस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी जबकि काठमांडू से दिल्ली लौटने के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बस मिलेगी।