राहुल गांधी के ट्रैक्टर चलाने पर पुलिस ने उन पर लिया एक्शन, जानिए वजह
डेस्क: सदन के मॉनसून सत्र के दूसरे सप्ताह का शुरुआत ही अजीबोगरीब अंदाज में हुआ। दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर में सवार होकर संसद भवन पहुंचे। केवल सवाल ही नहीं, ट्रैक्टर को वह खुद चला रहे थे।
उन्होंने ऐसा किसानों के समर्थन में किया। इस तरह से दिल्ली की सड़कों में ट्रैक्टर चला कर उन्होंने किसी कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार पर आरोप है कि वह किसानों की बातों को नहीं सुन रहे।
ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर चलाकर आज संसद पहुंचे थे उस ट्रैक्टर को दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कई कांग्रेसी नेताओं को भी हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार हुए कांग्रेसी नेताओं में रणदीप सुरजेवाला और श्रीनिवास बी.वी. हैं।
इस वजह से ट्रैक्टर को किया गया जब्त
दरअसल मॉनसून सत्र के कारण संसद भवन के इलाके में 144 धारा लागू रहती है। ऐसे में राहुल गांधी अचानक से बिना किसी पूर्व सूचना के प्रदर्शन करते हुए संसद भवन पहुंचे। उस वक्त ने संसद भवन जाने दिया गया। लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस ने उनके ट्रैक्टर को ही जब्त कर लिया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और श्रीनिवास बी.वी. को भी हिरासत में ले लिया गया।