पाक में गुरुद्वारे को मस्जिद में करेगा तब्दील, भारत ने जतायी आपत्ति
डेस्कः पाकिस्तान में स्थित शहीदी अस्थान के नाम से जाना जाने वाले गुरुद्वारे को अब पाक मस्जिद में तब्दील करने की फिराक में है. जिसे लेकर एक बार फिर भारत और पाक में विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल,सोमवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान के उच्चायोग से इस विषय पर कड़ा विरोध दर्ज किया.
गुरुद्वारा शहीदी अस्थान को सिख शहीद भाई तारु सिंह की शहादत का स्थान
बता दें कि लाहौर के नौलखा बाजार स्थित गुरुद्वारा शहीदी अस्थान को सिख शहीद भाई तारु सिंह की शहादत का स्थान माना जाता है. तारु सिंह 18वीं सदी में लाहौर में रहने वाले एक सिख थे और माना जाता है कि उन्होंने सिख मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी थी. जहां उनकी मृत्यु हुई थी, वहीं पर उनकी याद में बाद में एक गुरुद्वारा बनाया गया जिसे शहीदी अस्थान के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक का विवादित बयान, कहा- कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चों की दें
बताया जा रहा है कि इस गुरुद्वारे को लेकर लंबे अरसे से भारत-पाक में विवाद होता रहा है. कई मुस्लिम मानते हैं कि वहां स्थित एक पुरानी मस्जिद अब्दुल्ला खान मस्जिद को जबरन गुरुद्वारे में बदल दिया गया था, जब कि कई सिख इस बात से इनकार करते हैं. पाकिस्तान में कुछ लोग इस पुराने विवाद को एक बार फिर खड़ा करना चाह रहे हैं. ऐसे में भारत में इस बात को लेकर काफी तनाव का माहौल बना हुआ है.
पाकिस्तान के उच्चायोग से जांच की मांग
हालांकि विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि गुरुद्वारा शहीदी स्थान एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है, सिखों के लिए श्रद्धा का एक स्थल है और इसे मस्जिद घोषित किए जाने की मांग को लेकर भारत में गंभीर चिंता है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लिए न्याय की मांग करते हुए, मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग से मांग की है कि मामले की जांच की जाए और उपचारात्मक कदम उठाए जाएं.
इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी इस विषय पर चिंता जाहिर कर गुरुद्वारे को मस्जिद घोषित करने की मांग की निंदा की है और विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की है कि वो पंजाब के लोगों की चिंताएं पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने मजबूत ढंग से रखें.
One Comment