नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी की हुई हार, इतने वोटों से जीते सुवेन्दु अधिकारी
डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मतगणना के अंतिम दौर में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी जीत रही है।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने ट्वीट कर यह बताया कि नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी 1622 वोटों से हार गई है और सुवेन्दु अधिकारी जीत गए हैं।
पहले यह बताया जा रहा था कि 1200 वोटों से ममता बनर्जी सुवेन्दु अधिकारी से जीत रही थी। लेकिन गणना खत्म होते होते सुवेन्दु अधिकारी 1622 वोटों से आगे बढ़ गए और नंदीग्राम सीट से अपनी जीत दर्ज करवा ली।
शुरुआत में सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि ममता बनर्जी 1200 मतों से नंदीग्राम सीट से जीत चुकी है। ऐसा खबर आते ही सोशल मीडिया से लेकर सभी जगह पर सभी ममता बनर्जी को बधाई देना शुरू कर चुके थे।
तभी अचानक अमित मालवीय के एक ट्वीट ने सब कुछ बदल कर रख दिया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि सुवेन्दु अधिकारी नंदीग्राम सीट 1622 वोट से जीत चुके हैं।
हालांकि फिर से मतों की गणना करने के बाद अब बताया जा रहा है कि सुवेन्दु अधिकारी को 1953 वोट अधिक मिले हैं और वह नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को हराकर विजेता बन चुके हैं।
This is BIG.
Mamata Banerjee, the sitting Chief Minister, loses Nandigram.
BJP’s Suvendu Adhikari wins by 1,622 votes.
After this crushing defeat what moral authority will Mamata Banerjee have to retain her Chief Ministership?
Her defeat is a taint on TMC’s victory…
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 2, 2021