नीदरलैंड के वैज्ञानिकों को पानी में मिले वायरस के जीन्स, तो क्या अब पानी से भी फैलेगा संक्रमण?
डेस्क: डब्ल्यूएचओ के एक रिपोर्ट में पाया गया कि कोरोनावायरस हवा के माध्यम से भी फैल सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार जल वायु की गति शून्य रहती है तो वायरस 2 मीटर से भी कम का सफर तय करता है।
लेकिन जब वायु की गति 4 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ती है तो यह वायरस बिना किसी परेशानी के 6 मीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
इसका मतलब यह हुआ कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अब केवल 2 मीटर की दूरी काफी नहीं है। यही वजह है कि देश में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ लिया।
हाल ही में नीदरलैंड्स के वैज्ञानिकों को ट्रीटमेंट प्लांट में वायरस के सक्रिय जींस मिले हैं। यूके सेंटर फॉर यूरोलॉजी एंड हाइड्रोलॉजी का भी क्या है कि या वायरस गंदे पानी और मल में पाया गया है।
यह रही सीवेज की बातें लेकिन अगर नदी नहरों की बात की जाए तो एमपी के सागर में राजघाट के पानी की जांच करवाने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई।
आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ भी इस मामले में कह चुका है कि यह वायरस पानी से नहीं फैलता। लेकिन हवा से कोरोना के फैलने की काफी संभावना है।