जानिए कोरोना की नई दवा एंटीबॉडी कॉकटेल के बारे में, कितनी है असरदार
डेस्क: भारत में कोरोना से उपचार के लिए 2dg दवा के बाद अब एक और दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। इस दवा को ‘एंटीबॉडी कॉकटेल’ (Antibody Cocktail Medicine for Corona) कहकर बुलाया जा रहा है।
इस दवा (Antibody Cocktail Medicine for Corona) के पूर्व मंजूरी मिलने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे। यह दवा कहां मिलेगी? दवा को कैसे लेना है? यह दवा कैसे काम करती है? इसी तरह के कई और सवाल भी लोगों के मन में उठ रहे हैं।
क्या है एंटीबॉडी कॉकटेल?
बता दें कि फिलहाल भारत में मेदांता और अपोलो अस्पताल में इस दवा का उपयोग कोरोना के इलाज में किया जा रहा है। बाजार में यह दवा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।
Also Read: 1 जून के बाद भी इन राज्यों में जारी रहेगा लॉकडाउन, कड़ाई से पालन होगा लॉकडाऊन
‘एंटीबॉडी कॉकटेल’ (Antibody Cocktail Medicine for Corona) नाम कि यह दवा दो दवाओं का मिश्रण है। साधारणतः यह कृत्रिम तरीके से लैब में तैयार किए गए एंटीबॉडीज है जिसे कोरोना मरीजों के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है। लैब में बने इस तरह के कृत्रिम एंटीबॉडी को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कहते हैं।
मरीजों को कब दी जाती है या दवा?
यदि किसी मरीज का कोविड-19 रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो डॉक्टरों की सलाह पर 48 से 72 घंटे के अंदर ‘एंटीबॉडी कॉकटेल’ (Antibody Cocktail Medicine for Corona) की डोज दी जा सकती है। हालांकि टेस्ट रिजल्ट के पता चलने के बाद जितनी जल्दी यह दवा दी जाए ऊतनी बेहतर है।
Also Read: ‘यास’ के लिए केंद्र से मिलने वाले राहत पर बंगाल में सियासत गर्म,
यह दवा वायरस के मल्टिप्लाई होने की गति को धीमी कर देती है। जिस कारण मरीज के शरीर में पूर्ण कर मरण नहीं फैल पाता और मरीज जल्दी ठीक हो सकता है। शरीर में इसका असर केवल तीन चार हफ्ते तक ही रहता है।
कैसे काम करती है एंटीबॉडी कॉकटेल?
जैसे ही इस दवा को किसी मरीज के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है तो कृत्रिम रूप से बने एंटीबॉडी (Antibody Cocktail Medicine for Corona) वायरस को ब्लॉक कर देते हैं। इस कारण कोरोनावायरस शरीर में उपस्थित अन्य कोशिकाओं के अंदर प्रवेश नहीं कर पाता है।
इस दवा में उपस्थित कृत्रिम एंटीबॉडी शरीर में एंटीबॉडी की कमी को पूरा करता है। यह वायरस को बेअसर कर शरीर के अंदर फैलने से रोकता है। जिस वजह से मरीज के शरीर में संक्रमण अधिक नहीं खेल पाता है।
Also Read: जानिए क्या होगा अगर एक टीका कोविशील्ड और दूसरा टीका कोवैक्सीन का लगे?
कितनी डोज है जरूरी?
एंटीबॉडी कॉकटेल दवा के एक डोज की 120mg/ml की कैसिरीविएमाब और 120mg/ml की इम्डेविमाब नाम की दो दवा उपस्थित रहती है। हालांकि केवल 60mg/ml कि प्रत्येक दवा (Antibody Cocktail Medicine for Corona) की दोस्त ही एक मरीज को दी जानी चाहिए।
एंटीबॉडी कॉकटेल के एक डोज से 2 मरीजों का इलाज हो सकता है। बता दें कि भारत में इसके एक डोज की कीमत ₹59,750 है। एक मरीज के लिए इसकी कीमत लगभग ₹30,000 पड़ती है।