अंतरराष्ट्रीय

इजराइल के नए प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं, कही यह बात

 

डेस्क: इजराइल में दो दशकों से प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू को 13 जून को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया। नेतन्याहू के बाद दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नफ्ताली बेनेट ने इजराइल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

नेतनयाहू ने कहा कि “यदि वृक्ष में रहना हमारी नियति है तो हम अपना सिर ऊंचा करके रहेंगे, जब तक कि हम इस सरकार को नहीं हटाते और देश का नेतृत्व करने के लिए वापस नहीं आते।” बता दें कि बेंजामिन नेतनयाहू लंबे समय से इजराइल के राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं।

रविवार को नफ्ताली बेनेट द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “नफताली मिनट को इसराइल प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। मैं आपसे मिलने और हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।”

साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विदाई को भी ट्वीट कर संबोधित किया। बेंजामिन नेतनयाहू की विदाई पर पीएम मोदी ने कहा- भारत इजराइल साझेदारी पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button