चलती ट्रेन में चढ़ने की जो गलती इन्होंने की वह आप ना करें, रेलवे ने वीडियो साझा कर की गुजारिश
डेस्क: ट्रेन से कट कर मरने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. कभी कान में हेडफोन लगाकर रेल लाइन पार करते समय चपेट में आने से मौत होती है तो कई बार रेल लाइन पर बैठ कर वीडियो गेम खेलने के दौरान भी किशोरों के कट मरने की खबरें आई हैं.
वही ट्रेनों के गेट पर लटकने के दौरान गिर जाने से भी मौत की खबरें आती हैं. इन सबके बीच सबसे दुखद वह खबरें होती हैं, जहां रेलवे प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान दुर्घटना में मौत हो जाती है.
रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों को सतर्क करने और जागरूक करने के लिए प्रयास चलाए जाते हैं. वह विभिन्न बैनर, होर्डिंग, चित्र-वीडियो के जरिए लोगों को जागरूक करते हैं. ट्रेन के डिब्बों में भी दरवाजे के पास खड़ा ना रहने की सलाह दी जाती है. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.
वीडियो साझा कर की गुजारिश
पिछले दिनों रेलवे ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लोगों से निवेदन किया है कि चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश ना करें. इससे आपकी जान भी जा सकती है. इस वीडियो में एक चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला को चढ़ाने की कोशिश की जाती है, जिसमें महिला के साथ चढ़ानेवाला व्यक्ति भी नीचे गिर पड़ता है और चलती ट्रेन के साथ घसीटे जाने लगता है. हालांकि प्लेटफार्म पर मौजूद रेलवे पुलिस के जवान अपनी तत्परता से उन्हें सुरक्षित निकाल लेते हैं.
चलती ट्रेन में चढ़ने/उतरने का प्रयास न करें, यह जानलेवा हो सकता है !!
जो गलती जबलपुर स्टेशन पर इन्होंने की, वह आप ना करें। pic.twitter.com/fdzMCq3uCo
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 28, 2021
ऐसे में हमारे पाठकों से हम निवेदन करते हैं कि आप और आपके परिजनों को आप इस तरह के वीडियो दिखा कर, ऐसी खबरों से परिचय करा कर रेल यात्रा के दौरान या रेल पटरियों से गुजरते समय सावधानी बरतने की सलाह दें.