पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष, जानिए भिन्न देशों के राजदूतों ने क्या कहा
डेस्क: रविवार 1 अगस्त से भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बन गया है। पूरे 1 महीने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेंगे। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब भारतीय प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने जा रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेंगे मोदी
यह वह समय है जब वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी, समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। यह मुद्दे भारत के हितों को काफी प्रभावित कर रहे हैं।
बता दें कि अगले 1 महीने के दौरान संयुक्त राष्ट्रसंघ सुरक्षा परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्ष श्रींगला संबोधित करेंगे। हालांकि पीएम मोदी किन कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे इसका निर्णय होना अभी बाकी है।
9 अगस्त को पीएम कर सकते हैं प्रतिनिधित्व
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व भारतीय प्रतिनिधित्व की मानें तो 9 अगस्त को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र में एक कार्यक्रम को संबोधित कर सकते हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस विषय पर अंतिम फैसला लिया जाना अभी भी बाकी है। बता दें कि इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी भारत से जुड़े मुद्दों पर भारत का पक्ष रख सकते हैं।
संतुलन स्थापित करेगा भारत: जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर की मानें तो भारत की पहली कोशिश संतुलन को स्थापित करने और नियमों का पालन करते हुए बातचीत पर बढ़ावा देने की होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार भारत सम्मान, सहयोग, शांति व समृद्धि पर जोर देगा।
समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों को उठाएगा भारत
नई दिल्ली में रूस के राजदूत निकोलाई कुदाशेव का कहना है कि भारत का समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाने का फैसला सराहनीय है। फ्रांस के राजदूत एमानुएल लीनैन ने इस दौरान भारत के अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र के कामकाज में पूर्ण सहयोग देने की बात कही है।