सीमा सुरक्षा बल पर आतंकवादियों के हमले से दो जवान हुए शहीद
डेस्क: त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मंगलवार को बीएसएफ के जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे। पेट्रोलिंग के दौरान ही उन पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए।
बीएसएफ के जवानों की माने तो सुबह के 6:30 बजे उग्रवादियों ने उन पर हमला किया। बताया जा रहा है पेट्रोलिंग पर आने वाले जवानों के इंतजार में कई उग्रवादी घात लगाकर बैठे थे। इस हमले में बीएसएफ के एक उपनिरीक्षक की भी जान गई है।
जवानों ने डट कर किया सामना
जब भी असर के जवानों पर उग्रवादियों द्वारा हमला किया गया तो जवानों ने भी डट कर उनका सामना किया। इस दौरान उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए। बता दें कि यह मुठभेड़ त्रिपुरा के धलाई जिला में घटित हुई। यह जिला भारत बांग्लादेश सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है।
शुरू हो चुका तलाश अभियान
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार उग्रवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में 2 जवानों को गंभीर रूप से चोटें आई जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। उनका दावा है कि हमला करने वाले उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू हो चुका है।