भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी बनी ‘अग्निवीर’, सांसद ने जाहिर की खुशी
डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निवीर बनकर डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई है। इस पर रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। बता दें कि अग्निवीर बनने का फैसला इशिता का खुद का है। अपनी बेटी के इस फैसले का रवि किशन ने समर्थन किया।
लगभग 1 साल पहले 15 जून को उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनकी बेटी ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने की इच्छा जताई थी उस वक्त उन्होंने अपनी बेटी को कहा था- “बेटा गो अहेड”। उस वक्त उनकी उम्र 21 वर्ष नहीं हुई थी जिस वजह से वह अग्निवीर में भर्ती नहीं हो सकी थी। अब जब रिश्ता की उम्र 30 वर्ष हो गई है तो उनका अग्निवीर योजना से सेना में भर्ती होने का सपना पूरा हो चुका है।
मिल चूका है एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस
बता दें कि इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। कॉलेज के दिनों में वो एनसीसी में कनेक्ट भी रह चुकी हैं। साल 2022 में उन्हें एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से भी नवाजा जा चुका है था। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इशिता ने यह मुकाम हासिल किया और आज अग्निवीर बन गई है।
इशिता के अलावा रवि किशन की दो और बेटियां और एक बेटा भी है। रवि किशन की सबसे बड़ी बेटी तनीषा शुक्ला एक बिजनेस मैनेजर और इन्वेस्टर हैं जबकि उनकी दूसरी बेटी रिवाज शुक्ला बॉलीवुड में अभिनेत्री हैं। उनकी तीसरी बेटी इशिता एक अग्निवीर हैं। उनके का नाम सक्षम शुक्ला है
यह भी पढ़ें:
पीएम ने पुछा ‘देश में क्या चल रहा है?’, कांग्रेस नेता ने दे दिया भारी-भरकम जवाब
एम खान हॉस्पिटल का अजब मामला, धोखे से साइन लेकर कर दिया खतना
मणिपुर में लागू होगा ये नया नियम, तंग आकर सरकार ने लिया फैसला