अन्य राज्य
पूर्व सीएम जोगी का नि’धन, जानें घुड़सवार कलेक्टर की कहानी
डेस्क: छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. वह पूर्व मे सीधी जिले के कलेक्टर रहे थे. अजीत जोगी की यात्रा तब के अविभाजित मध्यप्रदेश से शुरू होती है.
1984 दंगों के समय इंदौर के कलेक्टर थे अजीत जोगी. इंदौर में हर साल निकलने वाली कपड़ा मिलों की झांकी निर्धारित समय से काफी लेट निकलती और विलंब के कारण सुबह आठ-नौ बजे तक वापस कपड़ा मिल पहुंचती थी. एक साल इंदौर कलक्टर अजीत जोगी ने तय कर लिया किसी हालत में झांकी लेट नहीं होने देंगे.
तब वे पूरे झांकी मार्ग पर घुड़सवार दस्ते के साथ घूमते रहे थे. इंदौर के लोगों ने पहली बार किसी कलेक्टर को घुड़सवारी करते देखा था. हॉर्स पोलो के अच्छे खिलाड़ी जोगी पिछले काफी समय से पैर में लकवे के कारण व्हील चेयर पर थे.