अमेरिका का खुलासा: गलवान घाटी में हम’ले का ऊपर से आया था निर्देश
डेस्क: आज चीन भले ही शांति की बात कर रहा हो और पीछे हट गया हो, लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले सप्ताह लद्दाख की गलवान घाटी में जो कुछ भी हुआ चीन की सोची समझी सा’जिश थी.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी की माने तो गलवान घाटी पर पिछले सप्ताह चीनी सेना के प्रमुख ने अपनी सेना को भारतीय जवानों पर हम’ला करने का निर्देश दिया था, जिसका अंजाम यह हुआ कि घटना में दर्जनों सैनिक मा’रे गए. भारत के 20 जवान शहीद हुए, वहीं चीन के 35 जवान मा’रे गये.
इस घटना के बाद दोनों देश में तनाव का माहौल बना रहा.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के मुताबिक चीनी सेना के वेस्टर्न क्षेत्र कमांड के प्रमुख जनरल जाओ जोंगकी और कुछ सेना के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तरफ से हम’ले का निर्देश दिया गया था.
यूएस न्यूज के मुताबिक चीनी सेना के हम’ले के पीछे चीन का मकसद यूनाइटेड स्टेट्स और इसके एलाइज देशों को सबक सिखाना है.
जाओ ने अपने हालिया बयान में इजहार किया था कि चीन को अमेरिका और उसके साथ ही देशों के अत्याचार के सामने झुकना नहीं चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह जो गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच भिड़ंत हुई थी, उसे चीन ‘भारत को सबक सिखाने के लिए’ उठाया गया कदम बता रहा है.