जासूसी के बाद पाकिस्तानी दूत को सख्त निर्देश, ‘तुरंत हटाओ आधे लोग’

डेस्क: पिछले दिनों दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के कुछ कर्मचारियों को जासूसी करते हुए पकड़ा गया था. इस घटना के बाद भारत सरकार कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। इसी के मद्देनजर विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया गया था.
भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी राजदूत को सख्त निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द अपने दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग से आधे कर्मचारी को हटाए. इसके साथ ही सरकार ने पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों को भी कम करने का फैसला लिया है. इसके लिए भारत ने अपने 50 फ़ीसदी कर्मचारियों को पाकिस्तानी दूतावास से वापस आने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी राजदूत को विदेश मंत्रालय की ओर से बुलावा भेजा गया था. यह दूसरी बार है, जब पाकिस्तानी राजदूत को विदेश मंत्रालय ने बुलाया था.
गोपनीय सूत्रों के मुताबिक इस दौरान विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तानी राजदूत को सतर्क किया गया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा गया कि कि आप के दूतावास के अधिकारियों कर्मचारियों की गतिविधि संदिग्ध है, ऐसे में उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है. इसीलिए अच्छा है कि आप पहले से सचेत हो जाएं और आगे इस तरह की गतिविधि ना देखने को मिले.
बता दें कि 31 मई 2020 को पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारी जासूसी करते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया.
यह अधिकारी ऐसे कार्यों में लिप्त पाए गए थे, जो उनको दिए गए अधिकारों के अधीन नहीं था.
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो भारतीय अधिकारियों को बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया था, उन अधिकारियों के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया गया इस घटना के बाद भारत ने अपना आक्रोश व्यक्त किया था और पाकिस्तानी राजदूत को बुलाकर काफी फटकार भी लगाई थी.
साथ ही पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दे दी थी. भारत की फटकार और कड़ी चेतावनी के बाद उन दोनों अधिकारियों को भारत भेजा गया भारत पहुंचने के बाद दोनों अधिकारियों ने पाकिस्तान की बर्बरता की पूरी कहानी विदेश मंत्रालय के समक्ष रखी.
बताया जा रहा है कि भारत सरकार पाकिस्तान की इस करतूत से काफी नाराज है और पाकिस्तान को सबक सिखाने के मूड में है.