बड़ा आश्चर्य : अमेरिका में पांच में से एक बच्चा भूखा
भारत की तरह अमेरिका में भी श्रमिकों की स्थिति काफी दयनीय है
डेस्क: आप यह जान कर चौंक जायेंगे कि दुनिया का सबसे ताकतवर और सम्पन्न कहे जानेवाला देश आज किस हाल में आ चुका है. यह किसी आश्चर्य से कम नहीं कि इस देश में आज हर पांच में से एक बच्चा भूखा रह जा रहा है. उसे पेट भर कर खाना नसीब नहीं हो पा रहा.
इसका खुलासा हाल ही में किये गये एक शोध की रिपोर्ट में हुआ है. ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन्स की इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के 17.4% 12 वर्ष या उससे कम उम्र बच्चे धन की कमी के कारण भूख नहीं मिटा पा रहे. उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा.
शोधकर्ता के अनुसार, अमेरिका में छोटे बच्चे भोजन की कमी से जूझ रहे हैं. 18 से कम उम्र के बच्चों में 2018 की अपेक्षा खाद्य असुरक्षा 130% ज्यादा हुई है.
कोरोना वायरस के दौरान स्थिति का जायजा लेने के लिए किए गए शोध पाया गया कि 2008 की आर्थिक मंदी की अपेक्षा अमेरिका में अभी की स्थिति काफी बुरी है.
हाल यह है कि बच्चों को भोजन कम दिया जा रहा है.
स्कूलों का भोजन कार्यक्रम नहीं चलने से भी बच्चे भूख के अनुसार भोजन नहीं कर पा रहे हैं. परिवार में भोजन कम होने के कारण भोजन के लिए भाई बहनों में लड़ाई झगड़े हो रहे हैं. शोधकर्ताओं ने कहा है कि अमेरिका में खाद्य सुरक्षा को बढ़ाना होगा.
आपको जानकर हैरत होगी कि भारत की तरह अमेरिका में भी श्रमिकों की स्थिति काफी दयनीय है. 3 करोड़ से अधिक श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं. यहां बेरोजगारी 20% प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है.