भारत ने बताया POK का मौसम तो तिलमिलाया पाकिस्तान
निजी न्यूज चैनल भी पाक अधिकृत कश्मीर के इलाकों के मौसम का हाल बताना शुरू कर देंगे

डेस्क: भारत के मौसम विभाग द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हाल बताये जाने से पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मीरपुर, मुज्जफराबाद और गिलगिट-बाल्टिस्तान के मौसम के बारे में सूचना देने वाली भारतीय रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान गुस्से में है. पाकिस्तान ने इसे कानूनन व्यर्थ कदम कहते हुए कहा कि इससे इस इलाके की हालत में बदलाव नहीं हो सकता है.
ज्ञात हो कि शुक्रवार से दूरदर्शन और आकाशवाणी ने अपने प्राइम टाइम समाचार बुलेटिन में पाक अधिकृत कश्मीर के इलाकों के मौसम के बारे बताना शुरू किया है. इससे विक्षुद्ध पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कर बताया कि गत वर्ष भारत की ओर से जारी ‘राजनीति मानचित्र’ के जैसा ही उसका यह कदम कानूनी रूप से बेमायने है.
देश में मौसम का हाल बताने वाली संस्था भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) जम्मू-कश्मीर के मौसम से संबंधित उप-मंडल का जिक्र ‘ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुज्जफराबाद’ के रूप में शुरू किया है.
आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र ने बताया कि जब से जम्मू और कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश बने हैं, तब से ही पाक अधिकृत कश्मीर के इन इलाकों का दैनिक बुलेटिन में जिक्र किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन इलाकों का जिक्र जम्मू और कश्मीर उप मंडल को लेकर ही किया जा रहा है. पाक अधिकृत कश्मीर के इन इलाकों का उल्लेख अब उत्तर-पश्चिम भाग के पूरे पूर्वानुमान में किया जा रहा है.
गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिमी हिस्से में नौ उपमंडल शामिल हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान आते हैं. भारत की इस पहल का महत्व इस कारण भी बढ़ जाता है कि उसने एक बार फिर पीओके पर भारत की दावेदारी को मजबूत किया है.
सूचना व प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने बताया कि आने वाले समय में निजी न्यूज चैनल भी पाक अधिकृत कश्मीर के इलाकों के मौसम का हाल बताना शुरू कर देंगे.