कोरोना से रिकवर होने के बाद जरूरी है अपना ब्रश बदलना, विशेषज्ञों ने किए चौंकाने वाले दावे
डेस्क: दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच विशेषज्ञों द्वारा नए-नए दावे किए जा रहे हैं। इसी से संबंधित अब एक और जानकारी सामने आई है।
विशेषज्ञों द्वारा दी गई है नई जानकारी आपको हैरान कर सकती है। विशेषज्ञों के इस दावे ने लोगों के मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न कर दिए हैं।
दरअसल एक नई शोध में पता चला है कि एक बार संक्रमित होने के बाद जब आप रिकवर करते हैं तो पुरानी ब्रश का उपयोग करने से आप पुनः संक्रमित हो सकते हैं।
ऐसे में सवाल उठता है क्या करो ना मरीजों द्वारा उपयोग किए गए वस्तुओं से दोबारा संक्रमण हो सकता है?
इसका जवाब देते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि covid-19 से रिकवर होने के बाद हर व्यक्ति को अपना टूथब्रश और टंग क्लीनर बदलना चाहिए।
ऐसा करके वह न केवल खुद को सुरक्षित रखता है बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखता है।
ज्यादातर घरों में लोग एक ही वॉशरूम का उपयोग करते हैं ऐसे में अगर संक्रमित व्यक्ति का टूथब्रश और टंग क्लीनर दूसरों के संपर्क में आता है तो उन्हें भी संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है।
इसीलिए विशेषज्ञों की राय में 20 दिन में टूथब्रश बदल देना चाहिए। यदि आपको मामूली सर्दी जुकाम भी हुई है, तब भी आपको ठीक होने के बाद अपनी टूथब्रश बदल देनी चाहिए।