अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से मची तबाही, गृहमंत्री ने ली मौके की जानकारी
डेस्क: कुछ दिनों बाद से ही अमरनाथ यात्रा शुरू होनी थी लेकिन बुधवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से आसपास के बीएससी फर्स्ट ईयर की स्कीम को काफी नुकसान पहुंचा है। सूत्रों की माने तो इस दुर्घटना में किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ है। मौके पर एसडीआरएफ की दो टीमों को पहले ही तैनात कर दिया गया है। तीसरी टीम भी वहां के लिए रवाना हो चुकी है। महामारी की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था।
नहीं पहुंचा किसी को भी नुकसान
अमरनाथ यात्रा के रद्द होने की वजह से यहां कोई भी श्रद्धालु उपस्थित नहीं थे। हादसे के दौरान या केवल श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे लेकिन उनमें से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। बता दें कि अक्सर ही यहां मौसम खराब रहता है और भूस्खलन तथा भारी बारिश का खतरा बना रहता है।
गृहमंत्री ने फोन कर ली जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादल फटने की खबर मिलने के बाद ही जम्मू कश्मीर के एल जी श्री मनोज सिन्हा जी से फोन कर मौके की जानकारी ली। उनका कहना है कि राहत कार्य व स्थिति के सटीक आकलन के लिए एनडीआरएफ की टीमों को वहां भेजा गया है।
बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG श्री मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है। राहत कार्यों व स्थिति के सटीक आकलन के लिए NDRF की टीमें वहाँ भेजी जा रही हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) July 28, 2021