भारत की आर्थिक स्थिति पर बंगाल की मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, पीएम मोदी पर लगाए आरोप
डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत की वित्तीय स्थिति श्रीलंका से भी बदतर है और केंद्र से इसे संबोधित करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया।
बता दें कि श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। महिंदा राजपक्षे सरकार दो साल में विदेशी मुद्रा भंडार में 70 प्रतिशत की गिरावट से हुए मुद्रा-अवमूल्यन के बाद आवश्यक आयात के लिए भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रही है।
पीएम पर लगाया लोकतंत्र को जबरन नियंत्रित करने का आरोप
वह बीरभूम नरसंहार के पीड़ितों के परिजनों को नियुक्ति पत्र देने के बाद राज्य सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए बोलीं, “मुझे लगता है कि केंद्र को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने और लोकतंत्र को जबरन नियंत्रित करने की कोशिश करने के बजाय संकट से निपटने के तरीके का समाधान खोजना चाहिए।”
ज्ञात हो कि श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है और देश के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने देश के सभी राजनीतिक दलों को एक समाधान खोजने के लिए ‘एकता सरकार’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।