ऐसा मंदिर जहां दी जाती है फ्री कोचिंग, अब तक कई छात्रों की लग चुकी सरकारी नौकरी
डेस्क: अक्सर लोग यह कहते हुए नजर आ जाते हैं कि मंदिर नहीं बनवा कर यदि स्कूल और अस्पताल बनवा दिया जाए तो इससे लोगों का भला होगा। हालांकि यह बात बिल्कुल गलत है क्योंकि मंदिर से एक तरफ जहां किसी स्थानीय इलाके की अर्थव्यवस्था में मदद मिलती है वहीं मंदिरों और उनके ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाले कार्यों से कई लोगों को लाभ भी मिलता है।
आज हमें कैसे मंदिर की बात करने वाले हैं जहां फ्री में बच्चों को ट्यूशन दिया जाता है। वह बच्चे जो आर्थिक रूप से अच्छी शिक्षा के लिए ट्यूशन लेने में समर्थ नहीं है, उनके लिए मंदिर परिसर में ट्यूशन की व्यवस्था शुरू की गई है जहां बड़ी संख्या में बच्चे आकर मुफ्त में पढ़ सकते हैं। इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि अब तक यहां पढ़ने वाले 1200 छात्रों का सरकारी नौकरी लग चुका है।
इस मंदिर में मुफ्त में कराई जाती है तैयारी
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक ऐसा मंदिर है जहां मुफ्त में बच्चों को एसएससी, रेलवे और बैंकिंग सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। यहां अलग-अलग चीजों से बच्चे मुफ्त कोचिंग के लिए आते हैं। सासाराम का यह प्रसिद्ध महावीर मंदिर अपने इस अनोखे ट्यूशन के लिए काफी प्रसिद्ध है।
स्टेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां कोई शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं आते हैं। यहां आने वाले छात्र ही एक दूसरे को पढ़ाते हैं। दरअसल प्रश्नोत्तरी और मॉक टेस्ट के माध्यम से एक छात्र को चुना जाता है जो अन्य छात्रों को तैयारी करने में मदद करता है। खुले आसमान के नीचे मंदिर परिसर में अलग-अलग जगह से आने वाले छात्र मिलकर परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि 2006 में सासाराम के रहने वाले छोटेलाल सिंह और राजेश पासवान के पास महंगी कोचिंग की फीस भरने के लिए पैसे नहीं होने के कारण उन्होंने इसी मंदिर परिसर में बैठकर परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया। वह प्रतिदिन मंदिर परिसर में आकर पढ़ाई करने लगे। उन्हें देखकर अन्य छात्रों ने भी वहां आना शुरू कर दिया। तैयारी का अंजाम यह हुआ कि अब तक 12 सौ से अधिक छात्रों की नौकरी लग चुकी है।